RRB NTPC recruitment 2024 | 11558 पद खाली, जल्दी करें आवेदन।

RRB NTPC recruitment 2024 | 11558 पद खाली, जल्दी करें आवेदन।
दोस्तों railway recruitment board की ओर से RRB NTPC भर्ती का short notification जारी कर दिया गया है जिसमें उन्होंने 11558 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आयोजित करें हैं, जो भी विद्यार्थी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे उनके लिए यह एक बहुत ही सुनहरा अवसर है चलिए आगे जानते हैं कि उन्होंने short notification में क्या-क्या जानकारी दी है।


सबसे पहले आप जान लीजिए कि RRB ने graduate और undergraduate के लिए वैकेंसी जारी करी है उसी के अकॉर्डिंग आपको आगे जानकारी दी गई है।

आवेदन दिनांक:

Graduate के लिए:-
starting date - 14/09/24
Last date - 13/10/24 (23:59 hours)

Undergraduate के लिए:-
Starting date - 21/09/24
Last date - 20/10/24 (23:59 hours)

आयु सीमा:

Graduate के लिए - 18-36
Undergraduate के लिए - 18-33

परीक्षा का माध्यम:
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की RRB NTPC हमेशा आपका जो written test होता है उसे computer based (CBT) ही करवाती है तो इस बार भी आपका written test computer based (CBT) ही होगा।

प्रारंभिक वेतन: दोस्तों यदि हम प्रारंभिक वेतन की बात करें तो प्रारंभिक वेतन ग्रेजुएट और अंडरग्रैजुएट के लिए अलग-अलग रखा गया है और वह भी अलग-अलग पोस्ट के हिसाब से तो आईए जानते हैं कि आपका प्रारंभिक वेतन क्या रहने वाला है।

For graduate:

Name of the Post Pay Level as per 7th CPC Initial Pay (Rs.) Medical Standard Age as on 01.01.2025 Total Vacancies (All RRBs)
Chief Commercial cum Ticket Supervisor 6 35400 B2 18-36 1736
Station Master 6 35400 A2 18-36 994
Goods Train Manager 5 29200 A2 18-36 3144
Junior Account Assistant cum Typist 5 29200 C2 18-36 1507
Senior Clerk cum Typist 5 29200 C2 18-36 732
Grand Total 8113

For undergraduate:

Name of the Post Pay Level as per 7th CPC Initial Pay (Rs.) Medical Standard Age as on 01.01.2025 Total Vacancies (All RRBs)
Commercial Cum Ticket Clerk 3 21700 82 18-33 2022
Accounts Clerk Cum Typist 2 19900 C2 18-33 361
Junior Clerk Cum Typist 2 19900 C2 16-33 990
Trains Clerk 2 19900 A3 18-33 72
Grand Total 3445

तो दोस्तों RRB NTPC की ओर से जारी short notification में सिर्फ इतनी ही जानकारी provide करी गई है और बाकी जानकारी के लिए आप short notification RRB NTPC की official website से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं प्रारंभिक तौर पर आपके लिए जो आवश्यक जानकारी थी वह हमने इस आर्टिकल में दे दी है। आने वाली तारीख 14/09/24 को RRB NTPC का full notification जारी करेगी जिसमें वह detail से सारी जानकारी provide करेगी की selection procedure क्या रहेगा education qualifications क्या रहेगी शारीरिक मापदंड और भी बहुत कुछ तो आप updated रहने के लिए RRB की official website visit करते रहें, दोस्तों सरकारी जॉब चाहने वाले विद्यार्थियों के लिए यह एक बहुत ही सुनहरा अवसर है आपसे अनुरोध है इस अवसर को मत जाने दो, अपनी परीक्षा की तैयारी जारी रखिए और इस वैकेंसी के बारे में समय दर्द समय updated रहिए।

Post a Comment

0 Comments