SSC Stenographer Grade C & D Exam Date 2024

SSC Stenographer Grade C & D Exam Date 2024 

दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं की Staff Selection commission सन 2024 के जुलाई माह में स्टेनोग्राफर के पदों पर 2000 से भी ज्यादा वैकेंसी जारी की थी, आज हम उसी के बारे में चर्चा करेंगे।

दोस्तों Staff Selection commission देश के काफी सारे कठिन एग्जाम को कंडक्ट करवाता है जिसमें SSC स्टेनोग्राफर भी एक एग्जाम आता है, आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की SSC ने सन 2024 के जुलाई माह में स्टेनोग्राफर के पदों पर वैकेंसी जारी करी थी और उनका एग्जाम होना भी बाकी था, तो इस विषय में SSC ने एक नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें उन्होंने आने वाले स्टेनोग्राफर की एग्जाम डेट के बारे में बता दिया है, तो चलिए जानते हैं कि कब होने वाला है SSC स्टेनोग्राफर का एग्जाम।

SSC Stenographer Exam Date:

S. No. Name of Examination Date of Examination
1 Combined Hindi Translators Examination, 2024 (Paper-I) 09.12.2024
2 Stenographer Grade 'C' & 'D' Examination, 2024 (CBE) 10.12.2024 To 11.12.2024

तो दोस्तों जैसा कि आपने देखा की दिसंबर माह के 9 दिसंबर 10 दिसंबर और 11 दिसंबर के दिन आपका एग्जाम कंडक्ट करवाया जाएगा, अब से दिसंबर माह के लिए कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं, जब आपके सामने यह एग्जाम की तिथि आ जाएगी।

Vacancies Details:
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए विस्तार से बता दें की SSC ने स्टेनोग्राफर के पदों पर Grade - C और Grade- D के पदों पर वैकेंसी जारी करी थी।
इसमें कुल मिलाकर 2006 से भी अधिक पदों पर vacancies जारी करी थी

Education Qualification:
दोस्तों शैक्षणिक योग्यता कि यदि हम बात करें तो इसमें 12वीं कक्षा के स्तर का शैक्षणिक योग्यता मांगी गई थी। जिसमें 12वीं कक्षा का किसी भी विषय का विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकता था।

Age limit:
आयु सीमा की यदि हम बात करें तो अधिकतम आयु सीमा स्टीनोग्राफर Grade- C के लिए 30 वर्ष की आयु रखी गई थी।
वही Grade - D के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गई थी।

तो Aspirants समय रहते अपनी पढ़ाई पूरी करें, अभी भी आपके पास काफी सारा समय बचा हुआ है। समय का सही इस्तेमाल ही आपको सफलता के रास्ते पर ले जाएगा,
धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments