दोस्तों Staff Selection commission समय-समय पर सरकारी जॉब में भारतीय जारी करता रहता है इस बार भी Staff Selection commission ने constable GD के पदों पर 39481 वैकेंसी जारी कर दी है सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए यह एक बहुत ही सुनहरा अवसर है तो आईए जानते हैं की क्या selection procedure रहने वाला है और क्या qualifications रहेंगे, क्या salary रहने वाली है। आगे की जानकारी नीचे दी गई है।
आवेदन दिनांक: तो लिए सबसे पहले जानते हैं कि आवेदन कब से शुरू होंगे एवं आवेदन की अंतिम तिथि कौन सी रहने वाली है।
प्रारंभ दिनांक: 05/09/24
अंतिम दिनांक: 14/10/24
वेतन: दोस्तों वेतन की यदि हम बात करें तो NCB की पोस्ट के लिए 18000 से आपका प्रारंभिक वेतन शुरू होगा एवं 56000 तक आपका अंतिम वेतन जाएगा। NCB के अलावा अन्य पदों के लिए आपका प्रारंभिक वेतन 21700 से प्रारंभ होकर 69100 तक जाएगा।
वैकेंसी: दोस्तों Staff Selection commission की ओर से जारी constable GD की भर्ती के लिए 39481 पदों पर वैकेंसी जारी हुई है। इन पदों को विस्तृत रूप से समझने के लिए जानकारी नीचे दी गई है
नागरिकता: दोस्तों नागरिकता के लिए आपको भारतीय नागरिक होना आवश्यक है, एवं CRPF और AR के पदों के लिए आपको आपका मूल निवासी प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
आयु सीमा: आयु सीमा की यदि हम बात करें तो आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष के बीच में होना चाहिए। आवेदक आयु सीमा में वर्ग के हिसाब से छूट प्रदान की जाएगी।
शैक्षणिक आहर्ताएं: Staff Selection commission ने constable GD के पदों के लिए आवेदक से दसवीं कक्षा के स्तर तक शैक्षणिक योग्यता मांगी है दूसरे शब्दों में आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड यूनिवर्सिटी से दसवीं कक्षा के स्तर की मार्कशीट होना चाहिए।
NCC प्रमाण पत्र: NCC प्रमाण पत्र धारकों को प्रमाण पत्र के स्तर के अनुसार लिखित परीक्षा में कुछ अधिक अंकों से प्रोत्साहित किया जाएगा, जिसका विवरण नीचे दिया गया है।
आवेदन शुल्क: आवेदन शुल्क की यदि हम बात करें तो महिलाओं एवं अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क से वंचित रखा गया है एवं अन्य सभी के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है।
चयन प्रक्रिया: आवेदकों का चयन मुख्य रूप से चार स्तरों में किया जाएगा। सबसे पहला स्तर कंप्यूटर आधारित परीक्षा रहेगी जिसमें आपके सामने 80 प्रश्न रहेंगे हर प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित किए गए हैं एवं हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे आगे की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT):
शारीरिक दक्षता परीक्षा(PET): शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आपकी एक दौड़ प्रतियोगिता करवाई जाएगी उसके बारे में निम्नलिखित जानकारी नीचे दी गई है।
शारीरिक मानक परीक्षा(PST): शारीरिक मानक परीक्षा में आवेदक की की लंबाई, वजन एवं छाती का साइज मापा जाता है, यहां ध्यान देने योग्य बात यह है की वजन शरीर की लंबाई के अनुसार ही होना चाहिए एवं महिलाओं की chest का साइज इसमें नहीं नापा जाता है।
लंबाई: पुरुष - 170 cm
महिला - 157 cm
लंबाई में महिलाओं एवं पुरुषों को उनके वर्ग के अनुसार छूट प्रदान करी जाएगी उसका विवरण इस प्रकार है।
छाती: बिना फुलाए - 80 cm
फूलने के बाद - 80 cm + 5 cm से ज्यादा
छाती में भी पुरुषों को उनके वर्ग के अनुसार छूट प्रदान करी जाएगी।
वजन: आवेदकों के शरीर का वजन उनकी लंबाई के अनुसार होना चाहिए।
मेडिकल परीक्षा: शारीरिक मापदंड परीक्षा में चयनित हुए आवेदकों को मेडिकल परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाता है इसके बाद जो आवेदक मेडिकल परीक्षा में पास हो जाते हैं उनको document verification के लिए भेजा जाता है।
दस्तावेज सत्यापन/DV: मेडिकल परीक्षा में पास आवेदकों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाता है जिसमें उन्हें निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा जाता है।
1. आवेदक को मैट्रिक स्लैश दसवीं कक्षा की मार्कशीट अपनी आयु को सत्यापित करने के लिए प्रस्तुत करनी होती है
2. आवेदक को अपना मूल निवासी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है
3. यदि आवेदक के पास NCC का मान्य प्रमाण पत्र है तो उसे भी प्रस्तुत कर सकते हैं।
4. यदि आप पूर्व सैनिक रह चुके हैं तो उसका भी प्रमाण आपको प्रस्तुत करना पड़ता है
5. आवेदक को जाति प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होता है
6. यदि आवेदक अपने वर्ग के अनुसार शारीरिक मापदंड में छूट प्राप्त करना चाहता है तो उसे अपनी जाति सत्यापित करने के लिए भी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है
7. दंगा या पीड़ित आधारित क्षेत्र के आवेदकों के लिए जिला मजिस्ट्रेट या जिला कलेक्टर द्वारा सत्यापित सर्टिफिकेट को भी प्रस्तुत करना होता है
8. शरणार्थी जो पश्चिम पाकिस्तान से भारत आए हैं उनको अपनी नागरिकता का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होता है।
तो यह थी जानकारी constable GD से संबंधित। आवेदक को से अनुरोध है कि वह और भी विस्तृत जानकारी के लिए SSC की ऑफिशल वेबसाइट से जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
0 Comments